Types of Fingerprint Sensor of Smartphone

Types of Fingerprint Sensor of Smartphone ???---

Types of Fingerprint Sensor of Smartphone
 Which Fingerprint Sensor is best, Which Fingerprint Sensor is more secure, Which Fingerprint is having latest technology, Which fingerprint sensor is affordable price ????......stuck in confusion, lets stay here and today we will discuss in the topic of fingerprint sensor---

Hello Guyz, मै NIKIT KESHARWANI हमेशा की तरह आप सभी कसवागत करता हु अपने ब्लॉग IT Zone NIKIT - Technology Updates तो दोस्तों जैसा की आप मेरे main image को देखकर आप यहा पर आए है, की Types of Fingerprint Sensor of  Mobile, जी हा ठीक पढे आज हम  इसी topic के बारे मी discuss करेंगे
क्यूकी बहुत से Smartphone users है , जिनहे अभी fingerprint sensor के बारे मे नहीं पता है, कौन सा fingerprint sensor secure है, कौन सा fingerprint sensor affordable price मे है, और कौन सा Fingerprint sensor अच्छा है, तो बने रहे हमारे इस पोस्ट मे और जानते है इन सब के बारे मे ----



Optical Fingerprint Sensor
Optical Fingerprint Sensor
1. Optical Fingerprint Sensor - ये आपको fingerprint sensor आपको Oneplus 7 के फोन मे देखने को मिल जाएगा एक तरह से हम इसे In-Display fingerprint sensor भी कह सकते है , दोस्तो इसका काम होता है आपकी fingers की image को लेकर उसके control unit तक पाहुचना होता है, जिसमे अपने सबसे पहले वाले fingerprint को record किया ही फिर आपका फोन unlock हो जाता है , वैसे ये fingerprint वाला technology कितनी फास्ट हो गयी है , और secure भी है ।

Optical Fingerprint Sensor
In display fingerprint Sensor Module
अब जानते है की यह काम कैसे करता है -  दोस्तों जब आप अपनी finger को उस sensor मे  रखते है तो आप का फोन 100% intensity की brightness मे से screen open होता है फिर उसी बीच मे fingerprint sensor आपकी फिंगर की एक image को record कर लेता है फिर उसे अपने recorded control unit तक भेजता है फिर आपका फोन उसे read करके phone को unlock होने की permission दे देता है, कुछ जगहो मे एक कमेरा भी install किया जाता है image को लेने के लिए ।
Advantages - यह fingerprint बहुत ही फास्ट होता है आपके phone की beauty को और भी ज्यादा इनहंके कर देता है ।

Disadvantages - इसके नुकसान ये है की अगर आपकी finger को koi HD या High Resoulation image किसी ने बना ली तो वह आपके फोन की आसानी से unlock करे देता है, 
कभी कभी क्या होता ही की आपकी फोने की स्क्रीन बहुत हो गंदी हो जाती है तो यह फिंगेरप्रिंट स्नेसर थोड़ा सा problem create कर सकता है, हैयर कभी आपकी screen टूट गाय तो आप इसे उसे भी नहीं कर पाएंगे
Price Factor - अभी के लिए यह fingerprint sensro वाली technology थोड़ा महंगी है, महंगी को एक साइड मे रख दीजिये, अरा future मे कभी आपके phone की स्क्रीन टूट जाती है तो आपको fingerprint sensor भी स्क्रीन के साथ मे बद्ल्वना पड़ेगा जो की काफी महंगा पड़ जाता है ।

Security- अगर इस कसे मे आपकी finger की कोई high resolution image ले लेता है तो आपका फोन आसानी से unlock हो जाता है ।
Capacity Fingerprint Sensor
Capacity Fingerprint Sensor
2. Capacity Fingerprint Sensor - यह सेन्सर तो आम fingerprint sensor के जैसा है, जोकि आपको हर फोन मे देखने को मिल जाता है, ये technology जहा तक मुझे पता है सबसे पहली technology है, इसके पहले हम अपने फोन Pattern, Pin, Password से unlock करते थे, पर जब से यह आया है तब से सभी company अपने phone मे इसे install कर के देना चालू कर दिया है, यह fingerprint बहुत ही secure है क्यूकी यह physically sensor installed होते है, तो secure होने के chances बहुत बढ़ जाते है, इस sensor की image को कोई copy करना चाहे तो उसके लिए बहुत मुश्किल भरा कम होगा । 

चलिये अब जानते है की यह काम कैसे करता है -  दोस्तो जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है की यह Physically installed होते है, इसे आपके फोन की rear camera के आस पास इन्स्टाल किया जाता है, या फिर इसे आपको front bottom मे  जैसे Samsung के j1 मे  front मे एक button हुआ करती थी वैसे यह sensor बहुत ही secure है, क्यूकी इसमे electrical equipment का इस्तेमाल किया जाता है ,जब आप अपनी finger को sensor मे रखते है तो आपके finger की  risen aur valise को sensor से निकालने वाले electron के साथ अंदर चली जाती है फिर यह electron उसे read करके बाहर निकाल देते है ,यह fingerprint sensor को implement करना बहुत ही आसान है , और सस्ता भी है optical sensor से और secure तो opticalसे है  ही क्यूकी यह physically installed है 
Advantages -  यह fingerprint सेन्सर बहुत ही secure है, इसको copy करना बहुत मुसकिल है ।

Disadvantages - इसके नुकसान यह है की कभी आपकी finger मे कुछ problem या finger पानी से भीगी होतो यह काम नहीं करेगा ।

Price factor - यह fingerprint बहुत ही कम price मे मिल जाता है, सभी technology की comparison मे ।


Ultrasonic fingerprint sensor
 Ultrasonic fingerprint sensor input
3. Ultrasonic fingerprint sensorयह अब तक की सबसे High Tech technology है, हालकी यह अभी सिर्फ Samsung Galaxy S10 मे देखा जा रहा है, इस technology मे आपकी Finger की print waves sound मे ली जाती है, और उसे 3D model मे बनाया जाता है,  इस sensor की अच्छाई यह है की यह आपके Finger गीला होने पर भी काम करता है, और आप इसे पानी के अंदर भी उसे कर सकते है....

Ultrasonic fingerprint sensor
 Ultrasonic fingerprint sensor process
तो चलिये हम जानेंगे की यह कैसे काम करता है - दोस्तों जैसा की मैंने आपको बताया की यह अभी सिर्फ Samsung S10 मे ही use किया गया है क्यूकी यह बहुत ही costly technology है, इसके काम कुछ ऐसा है की इसमे आपकी fingers की print sound waves की माध्यम से ली जाती है, उसे लेने के लिए sensor मे एक Ultrasonic transmitter और एक Ultrasonic Receiver लगाया जाता है, जब आप अपनी finger को sensor
Ultrasonic fingerprint sensor
 Ultrasonic fingerprint sensor output
मे रखते है तो आपकी Ultrasonic transmitter sound waves को generate करता है फिर वही waves को ultrasonic receiver receive करता है फिर इसका एक 3D model बनता है, फिर ये आपके 3D model को record कर के रखता है फिर जब भी आप अपने phone को unlock करेंगे तो ये पहले 3D model को match करेगा फिर unlock करेगा । 

Advantages - यह Fingerprint sensor बिलकुल नए technology का use करती है, और इस sensor को bevkoof बनाना नामुमकिन है क्यूकी यह 3D Model से match करता है ।

Disadvantages - यह technology सबको मिल जाए ये थोड़ा मुसकिल है क्यू यह अभी सिर्फ premium फोन मे ही मिलता है 

Price Factor  - दोस्तों यह technology बहुत हि महंगी होगी, तो इसे लेना थोड़ा मुश्किल होगा ।

इसे भी पढे - Why indian smartphone company failed

Conclusion - दोस्तो आपको कौन सी technology बहुत अच्छी लगी आप मुझे जरूर बताए क्यूकी आज कल इतनी technology हो गयी है कौन सी सही रहेगी , पहचानना थोड़ा मुश्किल है आप मेरे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद क्या सोच रहे है, जो भी समझ मे नहीं आ रहा है, आप मुझसे पूछ सकते है ।

अगर आपको मेरा यह पोस्ट Types of Fingerprint Sensor of Smartphone अच्छा लगा हो तो इसे अधिक से अधिक लोगो तक share करे, और अगर आप ऐसे ही पोस्ट को पढ्न पसंद करते है, तो हमरे ब्लॉग को अभी follow कर ले, मुझे बहुत खुशी होगी ।
धन्यवाद

Post a Comment

3 Comments

  1. However, the amazing fact is that every individual has different kinds of fingerprints and they never match with other people. Best fingerprint reader to buy online in India

    ReplyDelete