What is the problems of installing an Android application outside the Google Play store ?

What is the problems of installing an Android application outside the Google Play store ?

 

A warning for Android users who really like to install many Android applications outside the Play Store. Play Store is the official place to install the application chosen by the Android OS developer. To download and install various Android applications. Google Play Store services are formed from the cooperation between parties from Google and Android, well today we will discuss the problems of installing an Android application outside the Google Play store ?

Hello Guyz मै NIKIT KESHARWANI स्वागत हु अपने blog IT Zone NIKIT - Tech Updates मे, तो guyz जैसा की अपने मेरा Title देखा होगा की What is the problems of installing an Android application outside the Google Play store, मतलब की Google Play Store के बाहर से Android application को Install करने में क्या समस्या है, तो guyz अगर आप भी ऐसा करते है तो आपके लिए ये warning है, मैंने बहुत से लोगो को देखा है की लोग Google Play Store के बाहर से भी apps को install करते है, तो चलिये जानते है की क्या-क्या समस्या हो सकती है बाद मे -
 
ये सब जानने के पहले हम थोड़ा सा Google Play Store के बारे मे बात कर लेते है - 

Google Play Store का सही नाम Android market है , जो की अब बदल कर Google Play Store नाम दे दिया गया है, Google Play Store services को Website के माध्यम से हमेशा की तरह access किया जा सकता है, और directly android phone से भी किया जा सकता है । 
Google Play स्टोर मे hundreds ऑफ thousand application available है, पर लगभग लगभग सब फ्री मे ही available है, हालांकि कुछ apps paid वाली भी है 


Android application को Google Play Store के बाहर से download करने मे होने वाली समस्या -  

Android Devices मे application का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, तो device पर application install किए बिना हम रह नहीं सकते । इसके उपयोग और सुविधाओं पर ध्यान देने के अलावा, हमें application builder की company को भी जानने की आवश्यकता है, क्योंकि यह एंड्रॉइड सिस्टम पर Dangerous Program को भी अपने साथ ल सकता है ।
Bluebox labs की सुरक्षा के शोध के आधार पर, एक report बनाई गयी जिसमे android 1.6 से ही हमे bugs देखने को मिल गया ।
कई बार आपने देखा होगा की कुछ paid apps आपको बिलकुल free मे मिल जाता है पापर वो सिर्फ Google Play Store के बाहर से मिलते है, इनका free होने का मतलब किसी के जाल मे फसने से कम नहीं होता, क्यूकी ये आपके फोन मे Malware भी भेजते है अपने apps के साथ ।
यह निश्चित रूप से Android users के लिए बहुत खतरनाक है। आप केवल Google Play Store से ही Install करके अपने Android devices को malicious program से बचा सकते है ।
Android application को Google Play Store के बाहर से download करने के बाद problem को कैसे पता करे - 
  1. Suspicious Application Installation Permissions - जब आप कोई application play store के बाहर से install करने पर आपसे कुछ permission मांगता है जैसे this app want तो obtain following डाटा - location, contact, storage, camera etc तो इस साय आपको खास ध्यान रखना होगा आप यह जरूर check करे की क्या ये apps को ये data की जरूरत पड़ेगी या नहीं , यही समय है की आप अपने phone को hack होने से या malware आने से बचा सकते है। ये लोग ऐसा इसलिए करते है क्यूकी लोग यही बात परध्यान नहीं देते है 
  2. Number of Installations, Application Reviews as well as Suspicious Reputations - आप google play store के बाहर से कोई apps को download करते समय यह देखे की उस apps मे कितना review है, कितने Star की rating मिल है , और customers का क्या review है , अगर कायदे से देखा जाए तो 4 star rating के ऊपर के apps को safe माना जाता है । 
  3. Application Description is Unclear & Strange The - अगर किसी apps की जानकारी (DESCRIPTION) मे कुछ गड़बड़ लगता है, या कुछ बढ़ा चड़ाकर दिया गया हो तो, इन apps से बिलकुल ही दूरी बना ले, क्यूकी ये ऐसे लोग होते है जिनहे apps के बारे मे ज्यादा जानकारी नही होती है और ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकते है 
Never Install these Types of apps - 
  1. Battery booster - इस तरह apps सिर्फ आपके फोन के डाटा read करने के लिए बनाए जाते है, ऐसा कभी नहीं हो सकता की आपकी बैटरि आपके फोन के capacity से ज्यादा चले ।
  2. Memory booster Applications - इस तरह के भी apps आपके फोन के डाटा को read करने के लिए बनाए जाते है, थोड़ा आप भी दिमाग लगाकर सोचिए अगर आपका फोन 2gb राम का है तो कैसे ये सभी apps आपकी ram बढ़ा देगी .
  3. Antivirus Fake - अपने बहुत तरह के anti-virus देखे होंगे पर सच मानिए की ये सब फालतू के apps होते  है, ये  कुछ भी नहीं कर पते बल्कि ये आपके फोन मे और virus ला देते है ।
  4. X-Ray Scanner Applications - ये apps तो सबसे घटिया apps है नाम से ही पता चल जाता ही की ये सब फालतू है , ऐसा कभी नहीं हो सकता की ये आपके बॉडी का X-Ray करा दे, अगर ऐसा होता तो सभी doctor इसे अपने पास लेकर चलते  
  5.  Lie Detector - ये apps भी किसी से कम नहीं है , lie detector मशीन तो आज तक बनी नहीं तो ये कहा से दे देंगे , सिर्फ सुनते है अभी तक।
Conclusion - Guyz, ऊपर दिये tips को अगर आप follow करते है तो आप अपने फोन को हमेसा safe रखेंगे , ये developers, net-banking use करने वाले को बहुत ही ज्यादा target करते है, तो mai बस आप लोगो से यही कहूँगा की ऐसे फालतू apps से बचे, और हमेसा Google Play Store से ही अप्प्स को download करे ।

आपको मेरी दी हुयी जानकारी कैसी लगी, मुझे जरूर बताए, और अच्छा लगे तो आप सभी को share करे ।

Post a Comment

2 Comments

  1. yea , we must instal app only from play store to safe our phone . Thanks for informative post

    ReplyDelete